इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के चेयरमैन से इविवि प्रशासन की शिकायत करना भारी पड़ गया। इविवि प्रशासन ने उन्हें नोटिस जारी कर छात्रावास खाली करने को कहा है। साथ ही इविवि प्रशासन ने ऋचा पर महिला छात्रावास में काम कराने वाले ठेकेदार पर दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है।
यूजीसी चेयरमैन से मिलकर की है हॉस्टल में देर शाम तक निर्माण की शिकायत
दरअसल, इविवि के महिला हॉस्टल परिसर में कई वर्षों से निर्माण कार्य चल रहा है। ऋचा ने यूजीसी के चेयरमैन से मिलकर शिकायत की है कि निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार के लोग शाम छह बजे के बाद भी हॉस्टल में आते-जाते हैं और अश्लील हरकत करते हैं। जबकि, यूजीसी की गाइडलाइन है कि महिला हॉस्टल परिसर में शाम छह बजे के बाद निर्माण कार्य नहीं होगा।