पाकिस्तान में ननकाना साहब स्थित गुरुद्वारे में किए गए हमले के विरोध में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने रुड़की में प्रदर्शन कर घटना पर भारी रोष जताया

रुड़की।पाकिस्तान में ननकाना साहब स्थित गुरुद्वारे में किए गए हमले के विरोध में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने रुड़की में प्रदर्शन कर घटना पर भारी रोष जताया तथा पाकिस्तान का पुतला फूंका।एआईएमआईएम के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नैय्यर काजमी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने शहीद चंद्रशेखर चौक पर एकत्रित होकर इस घटना की निंदा की तथा पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नैयर काजमी ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है तथा इस्लाम धर्म किसी भी मजहब के तीर्थ स्थान अथवा किसी भी धर्म को हानि पहुंचाने की किसी सूरत में आज्ञा नहीं देता।उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले इस्लाम के दुश्मन है तथा वह इस तरह की घटना को अंजाम देकर इस्लाम धर्म को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं,जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है।इस अवसर पर सतपाल सिंह चमार,हाफिज इंसाफ अली,शुभम कुमार,हसीब गॉड,मोहम्मद अयूब,अनस, तस्लीम,मोहम्मद शौकीन, हाजी नानू मोहम्मद,जावेद राशिद अली,हसनैन, मोहसिन अली,अताउर रहमान,महबूब,दाऊद, अकरम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


Popular posts
नेशनल हाईवे पर रामगंगा पुल पर 14 मार्च से मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा
नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर चलाए जा रहे ‘महा जनसम्पर्क अभियान’ के अंतर्गत आज लखनऊ में जस्टिस (रिटा.) खेमकरण एवं डा. सुधीर श्रीवास्तव के घर दस्तक दी
उतर प्रदेश  योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंदिरों का ब्योरा तैयार करने का दिये निर्देश
दिल्ली के रोहिणी पूर्व मेट्रो स्टेशन के निकट शुक्रवार की रात में दिल्ली पुलिस की 26 वर्षीय महिला सब इंस्पेक्टर प्रीति अहलावत की गोली मारकर हत्या कर दी गई
IAS असफ़रो की ट्रेंनिग पर भी कोरोना वायरस का ख़तरा